Kangana Ranaut
The BMC demolished illegal and unauthorised portions of Kangana Ranaut's office in Pali Hill, Mumbai and the actress has since then released a video and written several posts to attack Maharashtra CM Uddhav Thackeray.
The actress even went on to say that he has sold off the ideology of Shiv Sena and has become Sonia Sena. The actress wrote, "जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो."
"तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो," she further added.
Let's who will make the next move in this match of Shiv Sena v/s Kangana.